- एमबीएमसी में राकांपा का आंदोलन
- `घाती’ सरकार को नहीं है खयाल
सामना संवाददाता / भायंदर
मीरा-भायंदर में ट्रैफिक की समस्या से पूरे शहरवासियों का हाल बेहाल है। घंटो जाम में फंसे रहने की मजबूरी के बीच समस्या के निदान में फ्लाईओवर एक उम्मीद के रूप में दिख रहा है। फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाने के बाद भी शहरवासियों के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है। पूरी तरह से तैयार फ्लाईओवर अपने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री की राह ताक रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास समय नहीं रहने के कारण आम लोग ट्रैफिक समस्या को भुगतने के लिए मजबूर हैं।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
गौरतलब है कि मीरा-भायंदर के मुख्य मार्ग पर मेट्रो लाइन के नीचे हाटकेश से साईबाबा नगर, एस.के. स्टोन, शिवार गार्डन, पेट्रोल पंप, आजाद नगर इत्यादि जगहों पर फ्लाईओवर बने हैं। इन जगहों के सिग्नलों पर अक्सर ट्रैफिक समस्या रहती है। अगर हाटकेश से फ्लाईओवर पर से यातायात शुरू कर दिया जाए तो कुछ हद तक ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास समय का अभाव रहने के कारण इसका उद्धघाटन लटका पड़ा है। एमएमआरडीए की मानें तो शहर के स्थानीय नेता चाहते हैं कि उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हो। फ्लाईओवर जल्दी शुरू हो, इसके लिए एनसीपी (शरदचंद पवार), सीपीएम एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।
…तो मुख्यमंत्री को दिखाएंगे काले झंडे
इस मौके पर आंदोलनकारियों ने एलान किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर ब्रिज को जनता के लिए नहीं खोला गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी मिलकर इस ब्रिज को खुद जनता के लिए खोल देंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री के इंतजार में रुका हुआ है तो मुख्यमंत्री के आने पर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने पर सरकार की आलोचना करते हुए नेताओं ने कहा कि जनता के हित में जल्द से जल्द यह ब्रिज खोला जाना चाहिए, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।