एमपी के १५-२० गांवों में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं दे रहा साथ भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। वैसे बीजेपी की घटती लोकप्रियता की वजह से आसानी से सदस्य नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे कार्यकताओं के पसीने छूट रहे हैं। भाजपाइयों की मुश्किलें मोबाइल नेटवर्क भी बढ़ा रही हैं। हालत ये है कि भाजपा कार्यकताओं को पेड़ पर चढ़ने की नौबत आ रही है। एक वायरल फोटो में भाजपा के कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग लेते नजर आए। दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां करीब १५ से २० गांव आज भी ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है।
बता दें कि एमपी में भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण जोर-शोर से चला। जहां संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य ज्यादा दिया है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए गए। मैदानी स्तर पर कार्यकर्ता अपनी ओर से अनोखे प्रयास किए। कुसमी तहसील अंतर्गत कुसमी व पोड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं ने नेटवर्क न होने वाले गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क को तलाशने और फिर लोगों को सदस्य बनाने की नई जुगत बनाई। सभी कार्यकर्ता गांवों में हर ऊंचे से ऊंचे स्थानों पर जाकर ही सदस्यता अभियान में अपने टारगेट को पूरा किया।
प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने बताया कि सीधी जिले के जनपद कुसमी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुसमी तहसील के मंडल दोनों के १५-१५ गांवों में कई ऐसे गांव हैं, जिनमें नेटवर्क नहीं है। ऐसे में नेटवर्क को तलाशने के लिए पेड़ों पर चढ़कर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की प्रकिया को पूरा किए। पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। इसकी वजह से वह अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई नई तरकीब भी लगा सकते हैं और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं।