सामना संवाददाता / मुंबई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को पटखनी देकर १३६ सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे की जोरदार प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस को इस जीत के लिए बधाई दी है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की जनता तानाशाही हुकूमत को उसकी जगह दिखाएगी, पहले ही मौके पर हमें चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि किसी ने सोचा कि कर्नाटक में ४० प्रतिशत भ्रष्ट सरकार थी तो महाराष्ट्र को जबरदस्ती वालीr एक और अधिक भ्रष्ट बिल्डर-ठेकेदार वाली सरकार का शासन झेलना पड़ रहा है। यह असंवैधानिक, अनैतिक और भ्रष्ट सरकार है। कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की जनता गद्दार की इस हुकूमत को उसकी जगह दिखाएगी। पहले ही मौके पर हमें चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा। कर्नाटक में इस शानदार जीत के लिए कांग्रेस को बधाई। लोगों ने दिखाया है कि वे शांति, प्रेम और भ्रष्ट शासन के खिलाफ वोट करेंगे।