सामना संवाददाता / मीरा रोड
मीरा-भायंदर में आज भी लोगों का विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के ऊपर अडिग है। मीरा रोड के पेणकरपाड़ा प्रभाग में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले पूर्व नगरसेवक हरेश गावंड और उनके बेटे दीपेश गावंड सोमवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में शामिल हुए। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उनके साथ कई लोगों ने प्रवेश किया।
बता दें कि मीरा रोड के पेणकरपाड़ा इलाके में गावंड परिवार अपने शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इस इलाके में उन्हें मानने वालों का एक बड़ा वर्ग है। इससे पहले हरेश गावंड राष्ट्रवादी जिला उपाध्यक्ष पद पर रहे और उनके बेटे दीपेश पिछले कई वर्षों से राष्ट्रवादी युवक जिला उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय रहे। इसी बीच कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर वहां के पदाधिकारियों से नाराज थे।
सोमवार को पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ‘मातोश्री’ पर शिवबंधन बांधकर गावंड पिता-पुत्र शिवसेना में शामिल हो गए। इस अवसर पर पेणकरपाड़ा के कई नागरिक, युवासेना के पदाधिकारी और जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे उपस्थित रहे। शिवसेना जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। बताया जा रहा है कि गावंड परिवार के शिवसेना में शामिल होने से शिवसेना यहां काफी मजबूत होगी।