सगीर अंसारी / मुंबई
मुंबई की छह लोकसभा सीटों में उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र में गरीब और मध्यमवर्गीय मतदाताओं की बहुलता है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ऐसे लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहनेवाली पार्टी है। ऐसे में यहां से चुनावी मैदान में उतरे महाविकास आघाड़ी व शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार संजय दीना पाटील को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
घाटकोपर-पश्चिम एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र माना जाता है, जो उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में गरीब और मध्यमवर्गीय मतदाताओं का बाहुल्य है, जबकि उच्च वर्ग के लोगों की भी खासी तादाद है। इसके बावजूद इस निर्वाचन क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का अभाव है, जिनमें पहाड़ी ढलानों पर बसी झुग्गियां, मानसून में भूस्खलन, पानी की समस्या, मेट्रो के कारण ट्रैफिक जाम, सड़क की खुदाई, बड़ी संख्या में झुग्गीवासियों का मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना, शहरीकरण का बढ़ता बोझ, प्रदूषण और पुल के रुके हुए काम का समाधान न होना जैसी समस्याएं हैं। घाटकोपर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से साठ प्रतिशत मराठी, बीस प्रतिशत मुस्लिम और अन्य बीस प्रतिशत गुजराती, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय हैं।
इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रमुख तौर पर भटवाड़ी, चिराग नगर, फर्शीवाड़ी, आजादनगर, नारायण नगर, असल्फा गांव, विक्रोली पार्क साइट, अमृत नगर, वर्षा नगर जैसे पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण प्रभाग हैं। चूंकि इस निर्वाचन क्षेत्र में मराठी भाषी समूह का मतदान में ज्यादा रोल होता है, इसलिए इस सीट पर अब तक शिवसेना-भाजपा गठबंधन के विधायक व सांसद जीतते रहे हैं। वर्तमान में यहां भाजपा विधायक राम कदम हैं जबकि २०१९ में मनोज कोटक सांसद चुने गए हैं।