कांग्रेस की न्याय यात्रा में PAP हटाओ मुलुंड बचाओ के खूब लगे नारे…
सामना संवाददाता / मुंबई संवाददाता
कांग्रेस लगतार न्याय यात्रा के माध्यम से आम जन मानस के मुद्दे उठा रही है । जिससे राजनीतिक गलियारे में जनता के बीच कांग्रेस की पकड़ मजबूत होती जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के आयोजन में मुंबई न्याय यात्रा जब मुलुंड पहुंची तो वहां pap का मुद्दा इतना गंभीर दिखा की कांग्रेसियों के अलावा आमजनता भी बड़ी संख्या में इस यात्रा में सम्मलित होकर सीएम एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने लगी। मुलुंडकरों ने कांग्रेस अध्यक्षा वर्षा गायकवाड़ और कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी से धारावी डेवलपमेंट के लिए एक बड़े कथित बिल्डर को सरकार द्वारा मुलुंड की करीब 64 एकड़ जमीन देने से बचाने की अपील की। इस यात्रा में गुजराती, मराठी, हिंदी सहित सभी समाज के लोग सम्मलित होकर भाजपा व महायुती सरकार के खिलाफ PAP हटाओ मुलुंड बचाओ के नारे लगाती दिखी। मुलुंड-पूर्व कैंपस चौराहे से शुरू हुई यात्रा रेलवे स्टेशन सहित मुख्य स्थानों पर होती हुई इस यात्रा का समापन मुलुंड-पश्चिम स्थित राकेश शेट्टी के एकता एनजीओ कार्यालय पर हुआ।
मुंबई न्याय यात्रा में वर्षा गायकवाड़ ने कहा, मुंबई व मुलुंडकराें के लिए न्याय मांगने की हमारी मुहिम का ये बस आगाज़ ही है और हम किसी भी हाल में मुलुंडकरों की सुविधाओं से महायुती सरकार समझौता नहीं होने देंगे। हम मुलुंड में पीएपी नहीं बनने देंगे और धारावीवासियों को धारावी में ही उनके सपनों का घर दिलाकर रहेंगे।
मुलुंड पहुंची मुंबई न्याय यात्रा की मुख्य कॉर्डिनेटर व कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने कहा, हमारी सरकार महाराष्ट्र में बन रही है और सबसे पहले मुलुंड PAP को हटाएंगे और मुलुंडकरों की बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करेंगे। हम चाहतें हैं कि, शहर में शांति बनी रहे, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश करनेवालों के खिलाफ हम लगातार लड़ते रहेंगे। मुलुंड व मुंबई के युवाओं के भविष्य और महिलाओं की सुरक्षा व जनता के मुद्दों के लिए कांग्रेस लड़ती रहेगी।