योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
पालघर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती तो किया गया। हॉस्पिटल में ले जाने के बाद मरीज का इलाज न करवाकर परिजनों ने पहले झाड़-फूंक करवाई। झाड़-फूंक के वक्त अस्पताल के कर्मचारी मरीज के इलाज के लिए इंतजार करते रहे।
बताया जा रहा है कि अंधविश्वास की वजह से इलाज में देरी हो गई, जिससे मरीज की तबीयत और बिगड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के तलासरी तहसील में स्थित करजगांव का है। यहां पर सोन्या लाडक्या ठाकरे को एक सांप ने काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत ही तलासरी के स्वास्थ्य यूनिट पर पहुंचाया गया। मरीज की हालत गंभीर होती जा रही थी, लेकिन हॉस्पिटल में ही एक-एक ओझा आया और उसने उन्हें झाड़-फूंक से सही करने का दावा किया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इजाजत दी और फिर हॉस्पिटल के अंदर ही झाड़-फूंक का सिलसिला शुरू हो गया।
इस पूरी घटना पर हॉस्पिटल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिरी अघोरी विद्या दिखाने वाले तांत्रिक को झाड़-फूंक की इजाजत क्यों दी गई।
हॉस्पिटल स्टाफ देखते रहा
बताया जा रहा है कि जब यह अघोरी विद्या हॉस्पिटल के अंदर की जा रही थी, उसी वक्त वहां पर बैठा स्टाफ यह सब देख रहा था। वह मरीज के इलाज करने का इंतजार करते रहे, लेकिन अघोरी विद्या वाला तांत्रिक झाड़-फूंक करता रहा। इस तमाशे की वजह से मरीज के इलाज में और देरी हो गई। इससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई।
वीडियो बनाकर किया वायरल
जानकारी के मुताबिक, इस पूरी घटना का वहां बैठे मेडिकल स्टाफ ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद हॉस्पिटल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।