फिल्म ‘द आर्चीज’, ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनानेवाली श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर आज भले ही अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल चुरा लेती हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब लोग उनके रूप और रंग को लेकर न केवल उनका मजाक बनाते थे, बल्कि उन्हें बहुत कुछ सुनाते थे। लोगों द्वारा अपने लुक्स का मजाक बनाए जाने के कारण कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली खुशी ने एक बातचीत में कॉस्मेटिक सर्जरी को खुलकर स्वीकार करने के साथ ही बताया कि वो सोसायटी की सोच के हिसाब से उतनी खूबसूरत नहीं थीं, जितना होना चाहिए था। स्कूली दिनों में खुद को बेहद बदसूरत माननेवाली खुशी ने बताया कि स्कूली दिनों में मैं काफी बदसूरत थी, लड़के मेरे पास आकर बोलते ‘मैंने ये चिट्ठी लिखी है अपनी सहेली को दे देना।’