फिल्म ‘अमर प्रेम’ का गीत ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…’ सैफ अली खान पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। पिछले दिनों अपने ही घर में घुसे एक शख्स द्वारा किए गए हमले में घायल हुए सैफ के स्वस्थ होकर घर वापस आने के बाद लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ हो जाने को लेकर जहां सवाल उठाए थे, वहीं हाल ही में अपनी फिल्म ‘ज्वेलथीफ’ के प्रमोशनल इवेंट में गले में पट्टी लगाए सैफ को देख यूजर्स को बातें बनाने का मौका मिल गया। तस्वीरों में सैफ के गले में घावों पर लगी पट्टी के नजर आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते नजर आए, वहीं कुछ मजे लेते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘स्पाइन यहां होती है ये आज पता चला, क्या देखना पड़ रहा है, शुक्र है मैं अंधा हूं।’