एजेंसिया / वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की एक बड़ी खबर है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आनेवाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। कमला हैरिस ने ट्रंप पर चार अंकों की बढ़त बनाई है और ये डेमोक्रेट्स के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय सम्मेलन में हैरिस आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन स्वीकार करेंगी। एक पोल के अनुसार, हैरिस को ४९ प्रतिशत लोग राष्ट्रपति पद के लिए पसंद करते हैं, तो वहीं ट्रंप को ४५ प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं। यदि तीसरे पक्ष के उम्मीदवारों को शामिल किया जाए, तो हैरिस को ४७ प्रतिशत, ट्रंप को ४४ प्रतिशत और रॉबर्ट एफ. वैâनेडी जूनियर को ५ प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं।
हिलेरी क्लिंटन ने माना कमला में है दम
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के पास देश को आगे ले जाने की खूबी, अनुभव और दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा, `मैं उनकी निष्ठा से वाकिफ हूं। हमने अपने करियर की शुरुआत उत्पीड़न और उपेक्षा के शिकार बच्चों की मदद करनेवाली युवा अधिवक्ता के रूप में की… ऐसा काम आपको बदल देता है।’