मुख्यपृष्ठविश्व90 फीसदी युवा नहीं चखना चाहते शादी का लड्डू! ... सर्वे में...

90 फीसदी युवा नहीं चखना चाहते शादी का लड्डू! … सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

शादी का मौसम देवउठनी एकादशी के बाद शुरू हो गया है, लेकिन आजकल के कुछ युवा शादी से दूरी बनाए रखते हैं और शादी का नाम सुनते ही भागने लगते हैं। सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा किए गए सर्वे में इस बात का पता चला है कि प्रâीडम, करियर और भरोसे की कमी जैसी वजहों से युवाओं में शादी का डर यानी ‘गमोफोबिया’ बढ़ रहा है। माता-पिता जब भी युवाओं से शादी की बात करते हैं, तो वे इसे टाल देते हैं और कहते हैं कि मुझे शादी नहीं करनी। शादी का डर होना और शादी न करना दो अलग-अलग बातें हैं।
विशेष कारणों के चलते कुछ लोग शादी से परहेज करते हैं, परंतु ऊंची उम्मीदें और झूठे बहाने अक्सर ‘गमोफोबिया’ यानी शादी का डर पैदा कर देती हैं। सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की दो छात्राएं राठौड़ नैंसी और दमाडिया पूजा ने शादी के प्रति इस डर पर एक सर्वे किया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। नैंसी और पूजा ने १२४२ लोगों पर एक सर्वे किया। इस सर्वे में ९०.१० फीसदी लोगों ने कहा कि आज के समय में ज्यादातर युवाओं में देर से शादी करने और शादी न करने का विचार होता है। ६७.८०फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि आज के युवा शादी की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते, वहीं ६३.६० फीसदी का कहना है कि युवाओं के लिए शादी करना मतलब उनके लक्ष्यों में बाधा डालना है, जबकि ७०.२० फीसदी का मानना है कि शादी से उनकी आजादी प्रभावित होती है।

ओ माइ गॉड, धरती से गायब हो जाएंगे मर्द!
धरती पर जीवन के खात्मे को लेकर कई रिपोर्ट में दावे किए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे रिपोर्ट के बारे में सुना है, जिसमें धरती से मर्दों के गायब होने की बात की गई हो? यकीनन, इससे पहले आपने नहीं सुना होगा, लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ही रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि धरती पर आगे आनेवाले वर्षों में लड़कों का जन्म लेना ही बंद हो जाएगा। यानी सिर्फ लड़कियां ही पैदा होगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मर्दों में पाया जाने वाला वाई क्रोमोसोम धीरे-धीरे सिकुड़ रहा है और एक समय ऐसा आएगा, जब यह पूरी तरह से गायब हो सकता है।

अन्य समाचार