कानपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के बावजूद २००० के नोट को चलाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। दुकानदार तक इसे लेने से कतरा रहे हैं। एक पेट्रोल पंपकर्मी ने तो हद ही कर दी। २००० का नोट देने पर स्कूटी में डाला २०० रुपए का पेट्रोल ही निकाल लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, कानपुर के आंबेडकर चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक स्कूटी सवार पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा। २०० रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद उसने दो हजार का नोट दिया, तो पंपकर्मी ने लेने से इनकार कर दिया। युवक ने जब पंपकर्मी से कहा कि सरकार ने २००० का नोट चलन में रखा है तो उसने छुट्टे रुपए खुले न होने की बात कहते हुए स्कूटी से पाइप डालकर पेट्रोल वापस निकाल लिया। युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दूसरी ओर, पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि उनके पास छुट्टे रुपए नहीं थे, इसलिए ऐसा करना पड़ा। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक ने तो पंप पर नोटिस चस्पा दिया है। लिखा है कि दो हजार के छुट्टे नहीं हैं।