मुख्यपृष्ठखेलसुर्खियों में फिलिप्स का कैच!

सुर्खियों में फिलिप्स का कैच!

मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला २८ नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। यहां कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना लिया है। यह खूबसूरत नजारा इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान ५३वें ओवर में देखने को मिला। विपक्षी टीम की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी गेंदबाजी कर रहे थे। पोप ने साउदी के इस ओवर की दूसरी गेंद जो कि १२५.९ किमी प्रति घंटे की स्पीड से आ रही थी, उसे बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेलने का प्रयास किया, मगर यहां तैनात फिलिप्स ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने लेफ्ट साइड में छलांग लगाते हुए लगभग असंभव वैâच को संभव बना दिया।

अन्य समाचार