सामना संवाददाता / मुुंबई
विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आई भवानी की `मशाल’ निशान लेकर गद्दारों को भस्म करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। वैजापुर-गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर तालुका में ५३ गांवों में शिवसंवाद यात्रा का आयोजन किया गया था। इस संवाद यात्रा का नेतृत्व विपक्षी नेता अंबादास दानवे और महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश परदेशी ने किया। जोड़ेगांव में नागरिकों से बात करते हुए अंबादास दानवे ने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने आठ महीने के भीतर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिराने का पाप किया है। अंबादास दानवे ने लोगों से आह्वान किया कि सुशिक्षित, निष्कलंक उम्मीदवार दिनेश परदेशी को वोट दें और आने वाले चुनावों में गद्दार विधायकों को दफनाने के लिए तैयार रहें।
महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार दिनेश परदेशी ने कहा कि गद्दार विधायकों ने सिर्फ कागजों पर फर्जी विकास किया। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक बनना चाहता हूं। कल सुबह महालगांव से भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था। इस मोटरसाइकिल रैली में विपक्षी नेता अंबादास दानवे और उम्मीदवार दिनेश परदेशी एक ही मोटरसाइकिल पर शिवसैनिकों के साथ शामिल हुए। युवाओं ने स्वस्फूर्त होकर यह मोटरसाइकिल रैली निकाली और आगामी चुनाव में गद्दार विधायकों को आसमान दिखाने का संकल्प व्यक्त किया। इस शिवसंवाद यात्रा में मेंढी, भालगांव, मालुंजा, शिरसगांव, शरीफपुरवाडी, बोलथान, वडाली के नागरिकों ने ढोल बजाकर और फूल वर्षा कर स्वागत किया। `मशाल’ निशान लेकर गद्दारों को भस्म करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।