बिहार में आज से `जन सुराज’ के नाम से एक नई पार्टी दिखेगी। इसके सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हर दिन नए-नए दावे कर रहे हैं। इस बीच एक बार फिर उन्होंने बीते सोमवार को सियासी तूफान उठाने वाला बयान दिया है। सोमवार को प्रशांत किशोर ने कहा, `जेडीयू जब दल ही नहीं रहेगा तो उसका उत्तराधिकारी क्या होगा? नीतीश कुमार का जो दल है, मैं उसमें रहा हूं। मैंने नीतीश कुमार के साथ काम भी किया है। तो उस दल की पूरी पूंजी नीतीश कुमार हैं। जब वही (पूंजी) खत्म हो गई तो ब्याज से वैâसे काम चलेगा? उस दल का कोई भविष्य नहीं है।’
प्रशांत किशोर ने कहा, `आप बिहार में किसी व्यक्ति से बात करिए वो कहेगा बिहार में अधिकारियों का राज है। अधिकारियों का जंगलराज है। लोगों को विचार करने की जरूरत है कि ये अधिकारियों का आखिर जंगलराज हुआ वैâसे? नीतीश कुमार तो पहले भी मुख्यमंत्री थे। हुआ यह कि नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से विधायकों, मंत्रियों, पंचायती राज से जुड़े हुए लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की बजाय पूरी व्यवस्था को अपने चंद दो-चार सलाहकारों के हवाले कर दिया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, लेकिन लोग बता रहे हैं कि उनकी जो स्थिति है शारीरिक और मानसिक रूप से वो उसमें सक्रिय नहीं हैं तो जो उनके इर्द-गिर्द के सलाहकार हैं वही, लोग चला रहे हैं।’