मुख्यपृष्ठनए समाचारपीएम के गढ़ गुजरात में हुंकार भरने का प्लान!

पीएम के गढ़ गुजरात में हुंकार भरने का प्लान!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सांसद राहुल गांधी जबसे विपक्ष के नेता बने हैं तब से किसी न किसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। नीट पेपर लीक मामला हो या हाथरस का हादसा। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरकर पूरी तरह से धो डाला है। मोदी को चौतरफा मात देने की इस कड़ी में राहुल गांधी कल यानी शनिवार ६ जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में दौरा करनेवाले हैं। हाल ही में संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को हराएगी। ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि संसद में हिंदू धर्म पर बयान देने के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बना सकते हैं।

अन्य समाचार

गजल

होली आई