फ्रांस के दक्षिण पूर्वी हिस्से में आसमान में करतब दिखाते हुए एक एरोबैटिक प्लेन समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के बाद पायलट अंदर फंस गया। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एरोबेटिक विमान अचानक से संतुलन खो देता है और ऊंचाई से तेजी से नीचे गिरने लगता है। वीडियो में विमान को सीधा समुद्र में गिरते हुए देखा गया, जिसने दर्शकों को हिला कर रख दिया। फ्रांस में आयोजित एक एयरशो के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ६५ वर्षीय पायलट की जान चली गई। पायलट एक फोगा मैजिस्टर जेट विमान उड़ा रहा था, जो अचानक नियंत्रण खोने के बाद भूमध्य सागर में गिर गया। इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई। पायलट के शव को बाद में बरामद किया गया।