आचार्य (डॉ.) लवभूषण की यह यात्रा संघर्ष से सफलता तक की एक प्रेरणादायक कहानी है, जो हमें यह सिखाती है कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनके जीवन, संघर्ष, और सफलताओं के बारे में ‘दोपहर का सामना’ संवाददाता प्रेम यादव ने उनसे विस्तार से बातचीत की। पेश हैं यहां आचार्य (डॉ.) लवभूषण के साथ हुई बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण अंश…
आपके शुरुआती जीवन के बारे में कुछ बताइए?
मेरा जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति मध्यम थी, लेकिन मैंने हमेशा बड़े सपने देखे थे। शिक्षा पूरी करने के बाद मैंने ज्योतिष, वेद और अन्य आध्यात्मिक विद्याओं में गहन अध्ययन किया। मेरी जीवन यात्रा कई संघर्षों और कठिनाइयों से भरी रही है, लेकिन मैंने हमेशा अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प रखा। मेरा जन्म १५ नवंबर १९८१ को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुआ था। मेरे पिता सुरेंद्र कुमार, मेरे मार्गदर्शक रहे हैं और उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए मैंने अपने जीवन के सिद्धांत तय किए हैं। मेरी प्रारंभिक शिक्षा श्रीगंगानगर में हुई और स्नातक की पढ़ाई श्रीकरणपुर से पूरी की। हालांकि, मैं एक साधारण विद्यार्थी था, फिर भी मैंने अनेक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने के दौरान भी मैंने अपनी रुचियों और क्षमताओं को विकसित करने का प्रयास जारी रखा।
ज्योतिष के क्षेत्र में आपके करियर की शुरुआत कैसे हुई?
मैंने अपने करियर की शुरुआत व्यापार में की थी, लेकिन व्यापार में नुकसान होने के बाद मेरा आत्मविश्वास टूट गया। उस समय मैंने ज्योतिष के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने का प्रयास किया। धीरे-धीरे मुझे इस विज्ञान का गहरा ज्ञान हुआ और मैंने इसे अपने जीवन का मार्गदर्शन बना लिया।
ज्योतिष में आपकी प्रमुख उपलब्धियां क्या हैं?
मैंने विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक संस्थानों के साथ जुड़कर ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। मेरी उत्कृष्ट ज्योतिषीय सेवाओं के लिए मुझे ‘ज्योतिष भूषण’ पदवी से सम्मानित किया गया, जो मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मान्यता है।
आपने ‘मास्टर वास्तु’ की अवधारणा कैसे विकसित की?
मैंने जन्मतिथि के अनुसार सटीक वास्तु को डिकोड करने की अनूठी अवधारणा ‘मास्टर वास्तु’ का आविष्कार किया। इस पद्धति में परिवार के मुखिया की जन्मतिथि के अनुसार सरल वास्तु टिप्स और उपाय सुझाए जाते हैं, जो समस्या का समाधान करते हैं।
आपके अनुसार ज्योतिष का विज्ञान क्या है?
ज्योतिष विज्ञान सिर्फ एक व्यक्ति की कुंडली को ओपीडी के रूप में देखने से बहुत अधिक है। यह एक सूक्ष्म अध्ययन है, जिसमें हर चीज का गहन अध्ययन किया जाता है। मेरा मानना है कि ग्रहों की चाल और स्थिति का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
आपके ज्योतिषीय परामर्श में कौन-कौन से पहलू शामिल होते हैं?
मेरे परामर्श में जन्म चार्ट का सूक्ष्म अध्ययन, ग्रहों की चाल और उनकी स्थिति का विश्लेषण और समस्याओं का समाधान शामिल होते हैं।