भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है। इस हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टेस्ट टीम की हालिया हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक में खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन-आधारित वेरिएबल पे स्ट्रक्चर की शुरुआत करने का सुझाव दिया गया है। मतलब यह कि जितना बेहतरीन प्रदर्शन, उतना ही अधिक पैसा। १-३ से सीरीज में मिली हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर मौजूद थे। एक रिपोर्ट की मानें तो इस कदम के पीछे सोच यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अधिक ‘जवाबदेह’ हों और अगर जरूरी हो तो उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन में कटौती की जाए। कहा जा रहा है कि यह सिस्टम कॉरपोरेट घरानों के अपने कर्मचारियों के सालाना वैल्यूशन करने के तरीके की तर्ज पर तैयार किया गया है। सुझाए गए सिस्टम के अनुसार, अगर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा तो इसका असर खिलाड़ियों की कमाई पर पड़ेगा। यह सुझाव दिया गया कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अगर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं पाया जाता है तो उन्हें वेतन में कटौती का सामना करना होगा।