पाकिस्तान के पूर्व कप्तान खालिद लतीफ को डच अदालत ने १२ साल की जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, खालिद ने एक डच सांसद का सिर कलम करने पर ईनाम की घोषणा की थी। लतीफ ने एक वीडियो में नीदरलैंड्स के सांसद का सिर कलम करनेवाले को २१,००० यूरो देने का एलान किया था। बता दें कि, लतीफ पर नीदरलैंड्स के नेता ग्रीट विल्डर्स की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। वहीं अदालत में अभियोजन पक्ष ने भी अपनी दलील में इन बातों का रखा था। विल्डर्स ने साल २०१८ में पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन प्रदर्शनों और जान से मारने की धमकी के चलते उन्हें इसे रद्द करना पड़ा। ग्रीट विल्डर्स के इस एलान के बाद ही खालिद ने ये कथित वीडियो शेयर किया था। डच सांसद ग्रीट विल्डर्स इस्लाम विरोधी बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल, ३७ साल के खालिद लतीफ पाकिस्तान में रहते हैं। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान वो कभी भी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उन्हें नीदरलैंड में कभी हिरासत में भी नहीं लिया गया। लतीफ को अदालत ने ये सजा उनकी गैरमौजूदगी में ही सुनाई है। इस बात की कम ही संभावना है कि लतीफ इस सजा को काटेंगे।