मुख्यपृष्ठअपराधपैसों के लालच में जिंदगी से खिलवाड़, नहीं सुधर रहे निजी बस...

पैसों के लालच में जिंदगी से खिलवाड़, नहीं सुधर रहे निजी बस चालक! बसों में बैठा रहे अतिरिक्त सवारी, परिवहन विभाग ने वसूला जुर्माना

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में आए दिन बस हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है। इसके बाद भी न तो सरकार चेत रही है न ही बस चालक। अभी भी निजी बस चालकों द्वारा पैसों के लालच में बसों में अतिरिक्त सवारियों को भरा जा रहा है। बस चालकों द्वारा सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। परिवहन विभाग को शिकायत है कि वे क्षमता से अधिक सवारियों को ले जा रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग की ओर से चलाए गए जांच अभियान में यह बात सामने आई कि चार हजार से अधिक वाहन अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं।
वसूला गया १ करोड़ ८३ लाख का जुर्माना 
इसी कड़ी में राज्य में चलने वाली निजी लग्जरी बसों की जांच की गई। पिछले डेढ़ महीने में १४ हजार १६१ वाहनों की जांच की गई है। इनमें से ४ हजार २७७ वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और १ करोड़ ८३ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इससे निजी लग्जरी बस चालक परेशान हैं। राज्य में निजी लग्जरी बसें बड़े पैमाने पर चल रही हैं। कई बसें अवैध रूप से चलाई जा रही हैं इससे दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। निजी लग्जरी बस वाले पैसों के लालच में कम पैसों में ही सवारियों को बैठा लेते है जिससे बस खचाखच भरी रहती है, हादसों का यह भी एक कारण है। बसों के खिलाफ की गई कार्रवाई
 बिना लाइसेंस के सवारियों को ढोने पर ८९६ बसों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
 वाहन पर रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर, टेल लाइट न होने पर १७०२ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में ५७० वाहनों और अग्निशमन प्रणाली नहीं होने पर ५१४ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
 २९३ ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनके आपातकालीन द्वार अच्छी स्थिति में नहीं थे।

अन्य समाचार