इंसान को अपने किए का फल मिलता जरूर है। २०१२ में सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट एक पोस्ट के लिए शर्मिंदा हैं। उन पर १,००० पाउंड का जुर्माना लगाया गया है, जबकि क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जमकर लताड़ा है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में हीथर को ब्लैकफेस में दिखाया गया था। वो केंट में एक क्रिकेट क्लब में पैंâसी ड्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। ईसीबी के नियम-३.३ के तहत तस्वीर को आपत्तिजनक पाया गया। इस नियम के अनुसार, यह क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक काम, क्रिकेट या क्रिकेटर की बेइज्जती हो सकती है। जब यह घटना हुई उस समय हीथर नाइट २१ वर्ष की थीं और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था। २०१२ में मैंने जो गलती की, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे इसका लंबे समय से पछतावा है। उस समय मैं उतनी समझदार नहीं थी, जितनी अब हो गई हूं। उन्होंने आगे कहा- मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं इससे दुखी हूं।