मुख्यपृष्ठनए समाचारडोंबिवली श्मशान भूमि की दुर्दशा ...गीली लकड़ियों पर अंतिम संस्कार कैसे हो?...नागरिकों...

डोंबिवली श्मशान भूमि की दुर्दशा …गीली लकड़ियों पर अंतिम संस्कार कैसे हो?…नागरिकों में नाराजगी

 

सामना सवांददाता / डोंबिवली
डोंबिवली-पश्चिम और पूर्व क्षेत्र में कई गांवों के लिए अलग-अलग श्मशान भूमि होने के बावजूद शिव मंदिर रोड स्थित दत्तनगर क्षेत्र की श्मशान भूमि पर अत्यधिक दबाव है। यहां पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार किए जाते हैं।
हाल ही में यहां की छत में हुए लीकेज ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार जलती चिताओं से उत्पन्न गर्मी के कारण छत में छेद हो गया है, जिससे बारिश का पानी सीधे चिताओं पर रखी लकड़ियों पर गिर रहा है। इस कारण श्मशान भूमि की हालत अत्यंत खराब हो गई है। और नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को आकाश गायकवाड़ नामक एक युवक के पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे गायकवाड़ परिवार और उनके रिश्तेदारों ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उनकी नाराजगी का कारण छत से टपकता पानी और गीली लकड़ियों के कारण अंतिम संस्कार में हो रही दिक्कतें थीं। उन्हें मजबूरन रॉकेल का इस्तेमाल करना पड़ा, ताकि आग ठीक से जल सके। यहां तक कि बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि हर जगह पानी टपक रहा था। गायकवाड़ के रिश्तेदारों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि महापालिका प्रशासन इस मामले में आखिर क्या कर रहा है।

अन्य समाचार