सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बीते सोमवार को ओडिशा के पुरी में पीएम मोदी के रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान संबित पात्रा ने कहा था कि प्राचीन शहर के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। उनकी इस टिप्पणी पर खूब हंगामा हुआ, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर भाजपा की आलोचना की है। लेकिन अब तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को ही `अवतार’ बता दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब तक मां जिंदा थी तो लगता था कि मैं बायोलॉजिकली पैदा हुआ हूं, लेकिन उनके निधन के बाद अब आश्वस्त हो चुका हूं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है।
बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है। ईश्वर को मुझसे काम लेना है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित हूं। हालांकि, उस ईश्वर को मैं देख नहीं सकता हूं। मैं भी एक पुजारी और भक्त हूं। मैं भारत के १४० करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं और वही मेरे भगवान हैं। वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए तंज कसा।
भगवान ने कैसा आदमी भेज दिया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के एक इंटरव्यू को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी एक इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मतलब हिंदुस्थान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। मोदी जी कहते हैं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह, वाह, क्या बात बोली है। मतलब लोग कोविड में दम तोड़ते रहे, वो जिन्हें परमात्मा ने भेजा है, कह रहे थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ। बताओ परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया?’