मुख्यपृष्ठसमाचारपीएम की बौखलाहट बता रही है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली...

पीएम की बौखलाहट बता रही है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है! …जम्मू-कश्मीर चुनाव पर गहलोत का स्पष्ट बयान

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, `जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। जिस तरह मोदी जम्मू-कश्मीर में अपने इलेक्शन वैंâपेन के दौरान तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं, जबकि वहां पर इतिहास बनानेवाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि पीएम पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। इस मौके पर अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि विपक्षी पार्टियों की तरफ से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला का एजेंडा है कि आतंकवादियों का रिहा किया जाए, इसपर उन्होंने कहा कि ये सब बकवास है। ऐसी बातें बोलने में मैं समझता हूं बड़ा पाप है। फारूक अब्दुल्ला के परिवार का क्या इतिहास रहा है सब जानते हैं, राहुल गांधी का परिवार तो त्याग-बलिदान की प्रतिमूर्ति है। उनके बारे में ये सोचना ही पाप है। राजनीति में आजकल बीजेपी की ओर से जो कुछ बोला जा रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अन्य समाचार