-शरद पवार का मोदी पर तंज
सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी द्वारा कल दोपहर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात सहित कई वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से महाविकास आघाड़ी को महाराष्ट्र में ज्यादा सीटें मिली हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में दूसरे दलों के नेताओं की सभाएं हुईं, जिसमें प्रधानमंत्री की १८ सभाएं और एक रोड शो शामिल हैं। शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन जगहों पर उनकी १८ सभाएं और रोड शो हुए, वहां लोगों ने महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। अब विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जितनी अधिक जगहों पर जाएंगे, हमारे लिए स्पष्ट बहुमत पाने के लिए माहौल उतना ही अनुकूल होगा। इसलिए, मैं उन्हें धन्यवाद देना भी अपना कर्तव्य समझता हूं, ऐसा तंज भी शरद पवार ने कसा।
केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग है। कुछ लोगों को बिना वजह जेल में डालने की कोशिश की गई। इनमें से कुछ को कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन कई लोग अभी भी जेल में हैं। इसका मतलब ही सत्ता का दुरुपयोग है। इस वजह से उम्मीद थी कि कुछ लोग इस चुनाव से सीख लेंगे लेकिन वे कोई ज्ञान सीखते नहीं दिख रहे हैं। जब उन्हें अगले तीन-चार महीनों में लोगों के सामने जाने का मौका मिलेगा, तो लोग इस पर गहनता से विचार करेंगे और कोई ठोस निर्णय लेंगे ऐसा भी शरद पवार ने कहा। प्याज किसान परेशान थे। सिर्फ महाराष्ट्र के किसान ही नहीं बल्कि देश के सभी किसान केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ थे। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है ऐसा भी शरद पवार ने कहा।
राज्य सरकार ने पहले मराठा आरक्षण के संबंध में भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकारी (मनोज जरांगे पाटील) को कुछ शब्द और आश्वासन दिए थे। बाद में इसे लागू नहीं किया गया। अत: मराठा प्रदर्शनकारियों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से जो भी मांगें या वादे किए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। वहीं राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं होनी चाहिए।
शरद पवार, राकांपा अध्यक्ष