मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनहीं रहे कवि लक्ष्मीकांत शुक्ल!

नहीं रहे कवि लक्ष्मीकांत शुक्ल!

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रख्यात कवि, गीतकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी, मझगांव निवासी लक्ष्मीकांत गौरीशंकर शुक्ल का लंबी बिमारी के बाद गत 11 अगस्त को निधन हो गया। शुक्ल अपने पीछे एक मात्र दिवंगत बेटे की दो बेटियों का छोटा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर पर महानगर के तमाम कवियों एवं पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उक्त जानकारी उनके साले विजय पाण्डेय ने दी है।

अन्य समाचार