मुंबई। सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आर्य समाज हाल, हिंदुस्थान चौक, पुलिस स्टेशन, मुलुंड कालोनी, मुलुंड, मुंबई के सभागृह में गुरुवार दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “देश प्रेम परक” गीत और रचनाओं का “प्रतियोगितात्मक” कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमलेश पाण्डेय “तरुण” (दैनिक समाचार पत्र दोपहर सामना-डंक लेखक) ने किया तथा मुख्य अतिथियों में राजन यादव (पूर्वसैनिक), माताचरण मिश्र (पूर्व मुख्य अध्यापक), धर्मराज यादव महाराज (प्रवचनकार), हीरालाल यादव “हीरा”(गजलकार) एवं विशिष्ट अतिथियों में विनोद ओबेरॉय (कवि समाजसेवी), जनार्दन मिश्र (समाज सेवी), राजाराम यादव “विद्यार्थी”, दीनानाथ पाण्डेय(अधिवक्ता), पूजाप्रसाद पाण्डेय (वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी), प्रह्लाद यादव (समाजसेवी), जसवंत यादव (समाजसेवी),संजय दुबे (ट्रस्टी राजीवगांधी विद्यालय मुलुंड), डॉ बाबूलाल सिंह समाजसेवी उपस्थित थे। मंच का खूबसूरत संचालन वरिष्ठ साहित्यकार लालबहादुर यादव कमल ने किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए वंदना की गई तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों एवं साहित्यकारों का सम्मान तिरंगा पट्टी,अंगवस्त्र एवं ध्वज देकर किया गया। काव्य प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका में वरिष्ठ साहित्यकार राम प्यारे सिंह “रघुवंशी” (चेयरमैन भाजभा) एवं नंदलाल क्षितिज (अध्यक्ष भाजभा) उपस्थित थे जिन्होंने उत्कृष्ट नवांकुर कलमकारों को प्रथम कल्पेश यादव, द्वितीय ताजमुहम्मद सिद्दीकी, तृतीय संजय यादव एवं चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार श्रीमती अर्चना सिंह को सम्मान की घोषणा करते हुए सम्मानित किया। पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन व सूत्र संचालन लालबहादुर यादव “कमल”(कोषाध्यक्ष काव्यसृजन परिवार) तथा संयोजन सभी काव्यसृजन परिवार के पदाधिकारियों ने किया। उक्त देशभक्ति काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार विनोद ओबेरॉय,पी पी पांडे (सम्पादक ज्ञानसरोवर), संदीप कुमार यादव, डॉ प्रमोद पल्लवित, कल्पेश यादव, विनय शर्मा दीप, अनिल कुमार राही, प्रवीण कुमार शर्मा प्रेमी, पवन पांडे, आनंद पांडे केवल, धर्मराज यादव, संजय कुमार यादव, आचार्य आलोक बैरागी, भरत यादव, शिवनारायण यादव पूर्व शिक्षक, नरेंद्र शर्मा खामोश,ओम प्रकाश सिंह, शिव शंकर मिश्रा, राम मूरत यादव, वंश नारायण यादव, संदेश दुबे, करण पांडे, माता चरण मिश्र,रवि यादव (कवि एवं पत्रकार), बाबूराम चौधरी, श्रीमती कुसुम तिवारी, श्रीमती नीलिमा पांडे, लक्ष्मीकांत मिश्रा कमल नयन, श्रीमती अर्चना वर्मा सिंह, कृष्ण कुमार त्रिगुणायत,आत्मिक श्रीधर मिश्र (अध्यक्ष काव्यसृजन), शिव प्रकाश” जमदग्निपुरी”(संस्थापक काव्यसृजन), डॉक्टर शारदा प्रसाद दुबे “शरद चंद्र”, लक्ष्मी यादव, हीरालाल यादव, ताज मोहम्मद सिद्दीकी, राजाराम यादव विद्यार्थी, हीरालाल यादव, दुर्गेश यादव, राजन यादव, मुन्ना यादव मयंक पत्रकार,अवधेश यदुवंशी, सुभाष उपाध्याय, श्रीमती रीता कुशवाहा, दीनानाथ पांडे, शिवमणि दुबे, श्रीमती सिंधवासिनी तिवारी, डॉ आर एम पाल, सिद्धेश्वर भगत, कलीम शेख, डॉक्टर सचिनसिंह, डॉक्टर बाबूलाल सिंह, जितेंद्र यादव, राज नारायण यादव ने उपस्थित होकर अपनी-अपनी छंदो, ग़ज़लों,गीतों एवं कजरी लोकगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अवधेश यदुवंशी जी ने मेहमानों की चाय नास्ते के साथ विशेष सेवा की|अंत में लालबहादुर यादव”कमल” ने सभी का आभारी व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।