सामना संवाददाता / नई दिल्ली
रामनवमी पर बिहार-बंगाल के कई हिस्सों में भड़की हिंसा के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने हिंसा और दंगों को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी को पता चलता है कि वह कमजोर हो रही है तो वे दंगे भड़काते हैं और लोगों का ध्रुवीकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का कारनामा पुराना है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और बीजेपी की लक्षित है। जहां भी चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को अपने नुकसान का डर है या जहां बीजेपी सरकार कमजोर है वहां दंगे होते हैं। दंगे की आग से भाजपा राजनीति की चोटी सेंकती है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक ये उन राज्यों की लिस्ट नहीं जहां कोरोना पैâल रहा है। ये वे राज्य हैं जहां रामनवमी के मौके पर नफरत का वायरस पैâला है। इन राज्यों मेंन इस कदर नफरत भर चुकी है कि नागरिकों को मूलभूत स्वतंत्रता भी हासिल नहीं। रामनवमी के दिन बंगाल का हावड़ा हो या बिहार का नालंदा, गुजरात का वडोदरा राम का जुलूस निशाना बना। पत्थरबाजी, आगजनी की गई। एक साजिश के तहत हिंसा को हवा भी मिली। बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दिन हिंसा हुई। हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों जगह धारा १४४ लगा दी गई है। नालंदा के बिहार शरीफ में झड़पों में १० से अधिक लोग घायल हुए। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सासाराम में बिगड़े हालात के बीच दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। गुजरात के वडोदरा में फतेहपुरा इलाका रामनवमी पर हिंसा का मैदान बन गया। पत्थरबाजी और गाड़ियों को आग लगाने की कई घटनाएं सामने आईं। कर्नाटक के हासन में एक मस्जिद से रामनवमी जुलूस गुजरते वक्त दो समूह भिड़ गए। चाकू चले जिसमें दो लोग घायल हुए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शाही मजिस्द के पास जुलूस निकलते वक्त हिंसा भड़की। यात्रा पर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने कहा कि तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर विवाद हुआ।
जेब काटने की ‘सुपारी’ ली है भाजपा
दवा कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर खरगे का केंद्र पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कथित वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी लोगों की जेब काटने की ‘सुपारी’ ली है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे वक्त हमला बोला है जब एक अप्रैल से ३८४ आवश्यक दवाओं और १,००० से अधिक फॉर्मूलेशन के दाम में ११ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें मारने के लिए भांति-भांति के लोगों को ‘सुपारी’ दे रखी है, लेकिन देश के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समेत हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है।
‘सुपारी’ देने वालों के मोदी बताएं नाम
प्रधानमंत्री मोदी की ‘सुपारी’ वाली टिप्पणी के बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने उनसे उन लोगों के नाम बताने के लिए कहा, जिन्होंने उनकी छवि बिगाड़ने के लिए सुपारी दे रखी है। उन्होंने कहा कि ‘हमें उन पर मुकदमा चलाने दें।’ भोपाल में मोदी ने जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे देश में कुछ लोग हैं, जो २०१४ के बाद से ही यह ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि खराब की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कुछ लोगों ने सुपारी दे रखी है। इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ देश के बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। इन टिप्पणियों पर सिब्बल ने कहा कि मोदी जी का आरोप है कि उन्होंने देश के भीतर और बाहर कुछ लोगों को मोदी की कब्र खोदने का ठेका दिया है। कृपया हमें इन लोगों, संस्थानों या देशों के नाम बताइए। यह कोई सरकारी रहस्य नहीं हो सकता। हमें उन पर मुकदमा चलाने दीजिए।’
बिहार, बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध
पश्चिम बंगाल और बिहार में हो रहे दंगे को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और भाजपा की लक्षित है। उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जहां भी चुनाव नजदीक हैं और भाजपा को अपना सर्वे कराकर यह मालुम हो गया है कि इस राज्य में चुनाव होने पर जनता भाजपा को नकार देगी तो अपने नुकसान का डर होने पर केंद्र के इशारे पर भाजपाई दंगे का सहारा लेते है। इतना ही नहीं दंगे के बाद भाजपा का कोई बड़ा नेता बाद में आकर सांप्रदायिका की बात कहकर जनता को गुमराह करता है।