ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़कर भारतीय टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल ने अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। हालांकि, उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाकर भारतीय टेस्ट टीम की अंतिम ११ में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया, लेकिन उनके इस शानदार प्रयास के बावजूद भारत ए को शनिवार को दूसरे और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ए से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में ८० रन बनाने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में १२२ गेंद पर ६८ रन की धैर्यपूर्वक पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे। जुरेल ने आउट होने से पहले नीतीश कुमार रेड्डी (३८) के साथ ९४ रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।