मुख्यपृष्ठनए समाचारशिया-सुन्नी समुदाय में हुए पथराव के बाद सक्रिय हुई पुलिस! सीसीटीवी फुटेज...

शिया-सुन्नी समुदाय में हुए पथराव के बाद सक्रिय हुई पुलिस! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही उपद्रवियों की तलाश

उमेश गुप्ता / वाराणसी
जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में ताजिया के रास्ते के विवाद में शिया व सुन्नी समुदाय के लोगों में जमकर हुए पथराव मामले को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। साथ ही आरोपितों की धर-पकड़ का अभियान तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ४० से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपितों की फुटेज से पहचान कर उनके यहां दबिश दी जा रही है। उधर मामले की जांच में कुछ पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज भी गिर सकती है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

दोषीपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी, आरएएफ और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग के अधिकारी भी क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना पर शासन की कड़ी नजर है। आला अधिकारी पल-पल की खबरें ले रहे हैं। गौरतलब है कि ताजिया जुलूस के रास्ते के विवाद को लेकर शनिवार को शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों में जमकर पथराव हुआ था। इस दौरान पुलिस जीप के साथ करीब दो दर्जन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं। इस घटना में दोनों पक्षों से ५० से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस ने अबतक डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीएम, पुलिस कमिश्नर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में शिया समुदाय के लोगों का आरोप है कि सुन्नी समुदाय के लोग बवाल की पहले से ही तैयारी करके आए थे, क्योंकि उनके पास पत्थर-र्इंट पहले से थे।

अन्य समाचार