मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रीति को देखते ही पुलिस एक्टिव

प्रीति को देखते ही पुलिस एक्टिव

जब भी किसी का सामान चोरी होता है तो पुलिस मामला दर्ज करने और उसे खोजने में काफी आनाकानी करती है। मगर वहीं अगर कोई मामला सितारों से जुड़ा उनके सामने आता है तो उनकी तत्परता देखते ही बनती है। ‘मोहब्ब्तें’ फेम अभिनेत्री प्रीति झंगियानी तो आपको याद ही होगी। हाल ही में प्रीति का मोबाइल फोन खो गया था। प्रीति का खोया हुआ मोबाइल फोन मुंबई पुलिस ने सिर्फ २ घंटे में ढूंढ निकाला। इसके बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर मुंबई पुलिस का आभार जताया। मजा तो इसके बाद आया जब एक यूजर ने कमेंट में ‘मेरी बाइक ८ साल से गायब है’ लिखा, जबकि एक अन्य ने कहा, ‘उम्मीद है…पुलिस को आम लोगों का काम करने के लिए समय मिल जाएगा।’

अन्य समाचार