– तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया
मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के माघी मठिया गांव के सामने पुल के पास पुलिस ने दो ईंट भरे ट्रैक्टर-ट्राॅली में छिपाकर ले जाई जा रही 127 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब के साथ तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए, इनमें से एक रामकोला क्षेत्र का, जबकि दो बिहार के छपरा जिले के हैं। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सरगना की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, माल वाहक गाड़ियों में फल-सब्जी और अन्य सामान में छिपाकर शराब की तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं, जबकि पहली बार सोमवार रात पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में लदी ईंट के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही शराब पकड़ी गई है। सीओ खड्डा उमेश चंद्र भट्ट ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि रामकोला पुलिस सोमवार रात करीब 10 बजे माघी मठिया गांव के पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आईं दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पर लदी के ईंट के नीचे छिपाकर रखी गई 127 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। शराब के साथ पकड़े गए तस्करों में बिहार के छपरा सारण जिले के रऊजा निवासी मिथिलेश कुमार व झरिमन शामिल हैं। तीसरे की पहचान रामकोला थानाक्षेत्र के माधोपुर गौजही निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई। तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने ताबे में ले ली है। सीओ ने बताया कि ईंट के बीच छिपाकर शराब की तस्करी का यह नया मामला पकड़ा गया है। ये रात में ट्राॅली में ईंट के नीचे शराब छिपाकर ट्रैक्टर से बिहार ले जाते हैं और वहां अधिक कीमत पर बेचते हैं। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, एसएसआई सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, एसआई उपेंद्र यादव, कांस्टेबल मानवेंद्र यादव, प्रदीप यादव, रोशन त्रिपाठी शामिल रहे।