मुख्यपृष्ठअपराधचार नशेड़ियों पर पुलिस ने कसा नकेल, तलवार के साथ युवक गिरफ्तार

चार नशेड़ियों पर पुलिस ने कसा नकेल, तलवार के साथ युवक गिरफ्तार

सामना संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत कल्याण शहर की अपराध शाखा पुलिस ने भिवंडी के गुंदवली पाइप लाइन रोड़ से एक युवक को तलवार के साथ कल्याण क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने अलग-अलग हिस्सों से नशे का सेवन कर रहे चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, स्थानीय काल्हेर पाइप लाइन निवासी 20 वर्षीय युवक को कल्याण क्राइम ब्रांच पुलिस को रविवार की दोपहर गुंदवली पाइप लाइन रोड़ दत्तनगरी और आराध्या आर्केड बिल्डिंग के बीच संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा, जिसे पकड़कर जब पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 रुपए कीमत के लोहे की तलवार बरामद हुआ। कल्याण अपराध शाखा पुलिस के हवलदार किशोर जानराव थोरात की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य समाचार