मुख्यपृष्ठटॉप समाचारपुलिस ने नकारी अनुमति, तब भी होगा महाविकास आघाडी का महाआंदोलन :...

पुलिस ने नकारी अनुमति, तब भी होगा महाविकास आघाडी का महाआंदोलन : छत्रपति शिवराय का अपमान करनेवाली सरकार को आज जूते मारो!

स्थल हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया
समय सुबह १० बजे

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में घाती-भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और गैरजिम्मेदारी के कारण राजकोट, मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने से मराठी भाइयों की श्रद्धा को ठेस पहुंची है। शिव प्रेमियों का गुस्सा आसमान छू रहा है और शिव प्रेमियों ने महाराष्ट्र द्रोहियों को माफ न करने का निश्चय किया है। इसी वजह से महाविकास आघाडी आज, रविवार १ सितंबर को इस शिव विरोधी सरकार के खिलाफ ‘जूते मारो’ आंदोलन करनेवाली है। महाविकास आघाडी की घोषणाओं से ‘घाती’ सरकार की हवा निकल गई है और इसी वजह से इस ‘जूते मारो’ आंदोलन को अब तक अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो भी आंदोलन होगा, ऐसा यलगार महाविकास आघाडी ने किया है।
फोर्ट स्थित हुतात्मा चौक पर अभिवादन करने के बाद गेटवे ऑफ इंडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास ‘शिवद्रोही’ सरकार के खिलाफ ‘जूते मारो’ आंदोलन होगा। आंदोलन सुबह १० बजे शुरू होगा।

उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले होंगे उपस्थित
शिवद्रोही सरकार को ‘जूते मारो’ आंदोलन में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत महाविकास आघाडी के सभी दिग्गज नेता उपस्थित होंगे। इस आंदोलन में शिवसेना के सभी प्रमुख नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शिवसैनिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कहा कि आंदोलन में कांग्रेस के सभी प्रमुख पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। साथ ही मुंबई एनसीपी अध्यक्ष राखी जाधव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में एनसीपी कार्यकर्ता-पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

आठ महीने में सरकार
का भ्रष्टाचार उजागर!

‘घाती’-भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले सिंधुदुर्ग के मालवण-राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा का अनावरण किया था। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्दबाजी में बनवाया था। चुनाव से पहले सरकार अक्सर महाराज की मूर्ति लगाने का दावा करती है लेकिन केवल आठ महीने में इस मूर्ति के ढहने से ‘घाती’-भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के आराध्य देवता छत्रपति शिवराय की प्रतिमा के ढहने से पूरे महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों के बीच गुस्से की भारी लहर उमड़ पड़ी है। इस आंदोलन में महाविकास आघाडी के साथ-साथ शिवसेना के सभी घटक दल, कांग्रेस, एनसीपी और शिव प्रेमी हजारों की संख्या में हिस्सा लेंगे।

अन्य समाचार