मुख्यपृष्ठनए समाचारमौलाना मर्डर मामले में पुलिस का खुलासा... हर रात नए स्टूडेंट से...

मौलाना मर्डर मामले में पुलिस का खुलासा… हर रात नए स्टूडेंट से बनाता था शारीरिक संबंध!

-पोर्न वीडियो दिखाकर करता था अप्राकृतिक सेक्स

-नाराज छात्रों ने की थी मौलाना की हत्या…छह छात्र गिरफ्तार

सामना संवाददाता / जयपुर 

राजस्थान के अजमेर में २६ अप्रैल की रात को मौलाना माहिर की हत्या का राज आखिर खुल गया है। इस मामले में पुलिस ने ६ छात्रों को गिरफ्तार किया है, अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी छात्रों की उम्र १५ वर्ष से अधिक है।‌ इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद पुलिस सहित हर कोई दंग है। बताया जाता है कि शिक्षा के नाम पर मदरसे में बच्चों का यौन शोषण किया जाता था। मदरसे में पढ़ानेवाला मौलाना पिछले सात सालों से छात्रों के साथ इस करतूत को अंजाम दे रहा था, जिससे नाराज होकर छह छात्रों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि २६ अप्रैल की रात को अजमेर के दौराई नगर में मोहम्मदी मस्जिद में मोहम्मद माहिर मौलाना की हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नकाब पहन कर तीन हत्यारे रात को मौलाना साहब के कमरे में गए थे, उन्होंने डंडों से पीट कर मौलाना की हत्या कर दी। किसी को भी इस बारे में नहीं बताने के लिए बच्चों को भी धमकाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिला।
सीसीटीवी से खुला राज
उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें दो छात्र इस हत्याकांड से कुछ देर पहले बाजार में जाते हुए दिखे थे। उनको ही पुलिस ने आधार बनाकर पूछताछ करना शुरू किया, तब जाकर इस हत्याकांड का पूरा खुलासा हुआ है।
बच्चों से संबंध बनाता था मौलाना
पुलिस ने कहा कि मौलाना माहिर उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था। वह ७ साल से मोहम्मदी मस्जिद में छात्रों को शिक्षा देता था। उसके पास १५ छात्र थे, जो अलग-अलग शहरों से आए हुए थे। उन्हें धर्म की शिक्षा दी जाती थी, लेकिन इस दौरान मौलाना लालच देकर और धमका कर इन छात्रों के साथ कुकर्म करता और जबरदस्ती संबंध बनाता था। एक छात्र ने पुलिस को बताया कि हम परेशान हो चुके थे। ७ साल से यही चल रहा था। लगभग हर रात को किसी न किसी छात्र का नंबर आता था। मौलाना उसे अपने मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाता था और कहता था कि अब हमें यही सब करना है।

अन्य समाचार