विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के ‘योगीराज’ में सख्ती के तमाम दावों के बावजूद लवजिहाद की वारदातें थम नहीं रही हैं। शादी का झांसा देकर शोषण एवं गैंगरेप के बाद हिंदू युवती की हत्या के ताजातरीन सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद हालांकि सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने मंगलवार को ‘एनकाउंटर’ कर तीन दुस्साहसी आरोपियों को लंगड़ा कर दिया है। चौथे नाबालिग आरोपी पर अलबत्ता रहमदिली दिखाई और उसे सीधा अरेस्ट कर न्यायालय में पेश कर अब जेल भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक, गत २० सितंबर को सुल्तानपुर के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में एक अज्ञात महिला का सड़क किनारे झाड़ी में शव पाया गया था। जिसके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसी दौरान छानबीन में उसके नाम-पते की शिनाख्त भी हो गई। ज्ञात हुआ कि युवती कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की हिंदू धर्मावलंबी है। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र निवासी सलमान ने उससे क्षद्म प्रेमजाल में फंसाया। युवती भी उसके झांसे में आकर बगैर परिवारीजनों को बताए उसके साथ मुंबई चली गई। इधर युवती के परिवारीजनों की सूचना पर कादीपुर कोतवाली पुलिस ने गत एक जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। हालांकि कुछ माह बाद युवती मुंबई से वापस आ गई और पुलिस को बयान देकर बताया कि वो अपने मर्जी से घर से भागकर गई थी। इसके बाद युवती ने सलमान से शादी करके साथ रखने को दबाव बनाने लगी। इसपर सलमान उसे अपने साथ लेते गया और गोसाईंगंज में अपने साथियों की मदद से कमरा लेकर युवती संग रहने लगा। पुलिस थ्योरी के अनुसार, सलमान युवती को शादी करके पत्नी के तौर पर रखने के बजाय उसे अपने दोस्तों शहंशाह, सरवर व जावेद से भी संबंध बनाने को मजबूर करने लगा। जिसपर सलमान के साथ युवती का विवाद हुआ औऱ उसने धमकाया कि ‘मैं तुम चारों को जेल भिजवा दूंगी’। इसके पश्चात सलमान ने अपने तीनों दोस्तों के साथ मिल कर उसे रास्ते से हटाकर ठिकाने लगाने की योजना बना डाली और २० सितंबर को गाला घोंटकर उसकी हत्या कर फेंक दिया। विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आने के बाद सबसे पहले आरोपी शहंशाह पकड़ा गया। फिर अखंडनगर क्षेत्र में अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीमें लगायी गयी। मंगलवार को लोकेशन मिलने के बाद पीछा करने दौरान तीनों अभियुक्तों नें पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को पैर में गोली मार लंगड़ा करके दबोच लिया है।