मुख्यपृष्ठखबरेंपुलिस ने पत्रकारों के साथ की धक्का-मुक्की ऐरोली टोलनाके पर आंदोलन कवर...

पुलिस ने पत्रकारों के साथ की धक्का-मुक्की ऐरोली टोलनाके पर आंदोलन कवर करने गए थे

सामना संवाददाता / मुंबई
वर्तमान में मौजूद शिंदे- फडणवीस सरकार में पुलिसवालों की गुंडागर्दी के कई मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को नवघर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ऐरोली टोलनाका पर आंदोलन कवर करने गए पत्रकारों के साथ पुलिसवालों ने धक्का-मुक्की की। पत्रकारों ने इस मामले के खिलाफ ट्वीट कर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
दरअसल, रविवार को ऐरोली टोलनाके पर विरोध प्रदर्शन कवर करने गए पत्रकारों को नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिराप ने रोका और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। इस मामले पर उपनगर पत्रकार एसोसिएशन ने इसकी कड़ी निंदा की है। पुलिस अधिकारी अब मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन हर बार ऐसा होने से पत्रकारों में गुस्सा व्याप्त है।

अन्य समाचार