मुख्यपृष्ठनए समाचारउत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित

राधेश्याम सिंह / वसई
जून २०२३ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों को मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय ने प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। यह सम्मान-पत्र मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया गया है। बताया गया है कि अपराध समीक्षा बैठक (२७ जुलाई) में उत्तन पुलिस स्टेशन के (सीनियर पुलिस निरीक्षक) दादाराम सुभाष करांडे, मध्यवर्ती क्राइम प्रकटीकरण ब्रांच (पुलिस निरीक्षक) राहुल राख, क्राइम ब्रांच यूनिट २ वसई (पुलिस निरीक्षक) शाहूराज रनवरे, एंटी नारकोटिक्स सेल (पुलिस निरीक्षक ) अमर मराठे,माणिकपुर पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) संपतराव पाटिल, वालीव पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) कैलाश बर्वे व अर्नाला पुलिस स्टेशन (सीनियर पुलिस निरीक्षक) कल्याणराव करपे को प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया है।

ज्ञात हो कि उक्त पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस कर्मचारी यानी इनकी टीम द्वारा जून २०२३ में विभिन्न गंभीर अपराधों में अपराधियों को पकड़कर कई मामलों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस महकमे का नाम रौशन किया था। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट समाधान क्र.१,उत्कृष्ट समाधान क्र.२, उत्कृष्ट समाधान क्र.३, स्पेसल रिवॉर्ड क्र.१, स्पेशल रिवॉर्ड क्र.२, स्पेशल रिवॉर्ड क्र.३ व स्पेशल रिवॉर्ड क्र.४ देकर कमिश्नर मधुकर पांडेय ने सम्मानित किया है।

अन्य समाचार