मुख्यपृष्ठसमाचारवाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हुआ पुलिस भर्ती परीक्षा

वाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हुआ पुलिस भर्ती परीक्षा

60 हजार 244 पदों के लिए यूपी के 67 जिलों में बनाए गए 1174 परीक्षा केंद्र

उमेश गुप्ता / वाराणसी

यूपी के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो जो शाम पांच बजे खत्म हो गई। 60 हजार 244 पदों में आयोजित हुई इस पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। लेकिन परीक्षा खत्म हुई तो बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। घरों को जाने के लिए बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेनों और बसों में घुसने के लिए अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

बता दें कि इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। परीक्षा के लिए यूपी में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था। वहीं रायबरेली में यूपी पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ एक अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा गया।

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दो घंटा पहले से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। सुबह की पाली में प्रात: आठ बजे से और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से प्रवेश दिया गया। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया गया। हालांकि एकाध अभ्यर्थी के आने पर पूरी तरह जांच करने के बाद दस मिनट पहले भी प्रवेश दे दिया गया। इस बार परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में आयोजित हुई है। परीक्षा की निगरानी ड्रोन कैमरों की की जा रही है। दोबारा आयोजित हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस पर कहीं अधिक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही हैं।

वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. वहीं जिन क्षेत्रों में कैमरा कवरेज की कमी है, वहां नए कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे लगाएं गए है। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को संयुक्त ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है. जो विभिन्न परीक्षा केदो का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस का सख्त घेरा दिखा। एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से असामाजिक गतिविधियों की सतर्क निगरानी की जा रही थी। इन एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त केंद्रों के आस-पास की फोटो कॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड का गहन निरीक्षण किया गया ताकि किसी भी तरह के नकल को रोका जा सके।

अन्य समाचार