सामना संवाददाता / कल्याण
मुंबई में मानसून इस बार भले ही देर से दस्तक दी हो लेकिन अब इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। डोंबिवली-पूर्व मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में पानी भरने की वजह से पुलिसकर्मियों के साथ शिकायत लेकर आए पीड़ितों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अन्य शहरों की तरह डोंबिवली शहर में भी बारिश ने पिछले दो दिनों से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिन वर्दीधारियों से बारिश में फंसे लोगों की मदद की उम्मीद की जाती है, वे खुद इस पुलिस स्टेशन में काम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तेज बारिश के करण डोंबिवली-पूर्व मानपाड़ा पुलिस थाने में पानी भर गया। पानी मे पुलिस कर्मचारी मजबूरन काम करते हुए दिखाई दिए। पानी भरने का मुख्य वजह नाले की ठीक तरह से सफाई न होना बताया जा रहा है। पानी भरने की सूचना पुलिस ने तुरंत एमआईडीसी के कर्मचारियों को दी। खबर मिलते ही सफाई कर्मचारी वहां पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई की, जिसके बाद थाने में भरा पानी बाहर निकला। इस कवायद में तकरीबन एक घंटे से अधिक का समय लग गया। सुबह से दोपहर तक हुई बारिश की वजह से थाने में पानी भर गया, जिसकी वजह से दोपहर तक कोई कार्य नहीं हुआ। सभी पुलिसकर्मी काफी परेशान दिखे। हालांकि, नाला सफाई के बाद धीरे-धीरे पानी निकलना शुरू हुआ और कुछ समय बाद पूरा पानी बाहर निकल गया। तब जाकर काम शुरू हो सका।
शिकायतकर्ता लौटे अपने घर
थाने में पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सुबह के समय किसी काम से पुलिस स्टेशन पहुंचा था, लेकिन यहां आने के बाद उसने देखा कि यहां की तस्वीर ही बदली हुई है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी तो वह वापस अपने घर जाने के लिए तैयार हो गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब पुलिस वाले खुद ही परेशान हैं तो वे किसकी सुनेंगे। इस तरह से कई शिकायतकर्ता बिना अपना काम कराए अपने घर लौट गए।
बारिश बनी मुसीबत
सुबह के समय ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, नई मुंबई और आसपास के इलाके में काफी जोरदार बरसात हुई। सड़कों पर जगह-जगह ट्रैफिक भी स्लो हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन-चार घंटों के लिए मुंबई, ठाणे, रायगड जिलों के कई इलाकों में बादल गरजने, बिजली कड़कने और ३०-४० किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की और मध्यम स्तर की बरसात होने का अलर्ट जारी किया है।