मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस को थी अंतिम संस्कार की जल्दबाजी... मंगेश के पिता का सीधा...

पुलिस को थी अंतिम संस्कार की जल्दबाजी… मंगेश के पिता का सीधा आरोप

सामना संवाददाता / सुलतानपुर
डवैâती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमाई हुई है। मंगेश के पिता ने एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस वाले जल्द से जल्द उनके बेटे का अंतिम संस्कार करवा देना चाहते थे। उसके पिता राकेश यादव ने कहा कि अगर इस मामले की सीबीआई की जांच हो जाएगी तो सारी बातें साफ हो जाएंगी कि सच्चाई कितनी है? कितना गलत था हमारा लड़का? सब प्रूफ मिल जाएगा। मंगेश के पिता ने कहा कि अगर अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो वो हमे बॉडी नहीं देते। आज भी हमारे गांव, आसपास के लोग हमारे सपोर्ट में है क्योंकि हमारा लड़का गलत नहीं था।

अन्य समाचार