मुख्यपृष्ठसमाचाररिश्वत में पुलिसकर्मी ने ली एक किलो जलेबी

रिश्वत में पुलिसकर्मी ने ली एक किलो जलेबी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन रिश्वतखोरी प्रशासन के अंग-अंग में इस कदर बसी हुई है कि पुलिस मजबूर लोगों का फायदा उठाने का कोई कसर नहीं छोड़ती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है। बहादुरगढ़ थाने में एक युवक की शिकायत पर मुहर लगाने के बदले मुंशी ने उससे १ किलो जलेबी मंगवाई। जलेबी मिलने के बाद ही मुंशी ने अपना काम किया। युवक ने कहा कि जब वह मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने बहादुरगढ़ थाने पहुंचा तो वहां एक पुलिसकर्मी ने शिकायत पर मुहर लगाने के लिए उससे बालूशाही या जलेबी लेकर आने को कहा। इस मामले में हापुड़ पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य समाचार