राधेश्याम सिंह / वसई
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत परिमंडल ३ के पेल्हार, विरार, मांडवी, नालासोपारा व अर्नाला पुलिस थानों की हद में चोरों का शिकार बने पीड़ितों को कल पुलिस ने बड़ा तोहफा दिया। पुलिस ने पीड़ितों को चोरों से बरामद किया गया माल वापस लौटा दिया, जिससे नागरिकों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की नागरिकों ने जमकर प्रसंशा भी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा, विरार पुलिस स्टेशन में ‘मुद्देमाल वितरण कार्यक्रम’ आयोजित किया गया, जिसमें नालासोपारा, विरार पुलिस स्टेशन के अलावा पेल्हार, मांडवी व अर्नाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ५ पुलिस स्टेशनों में दर्ज विभिन्न मामलों के आरोपितों से सामान जप्त कर नागरिकों को वापस किया गया। पुलिस के मुताबिक, विभिन्न थानों में दर्ज चोरी, लूट, छिनैती व सेंधमारी जैसे गंभीर मामलों को पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ एवं मेहनत से सुलझाया तथा अपराध की विवेचना के दौरान आरोपियों के पास से बरामद चोरी-लूट आदि लगभग ८३ लाख ७५ हजार ४८४ रुपए का कीमती सामान व मोबाइल फोन आदि नागरिकों को पुलिस अधिकारियों के हाथों वापस लौटाया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय के आदेश और परिमंडल ३ के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे के मार्गदर्शन पर विरार विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख व नालासोपारा विभाग के एसीपी चंद्रकांत जाधव की देखरेख में पीड़ित नागरिकों को उनका सामान वापस किया गया। इस मौके पर पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे, विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले, मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ, नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पीआई विलास सुपे व अर्नाला थाने के पीआई कल्याणराव करपे आदि उपस्थित रहे।