मुख्यपृष्ठखेलमंच पर `पॉलिटिकल' पंच!

मंच पर `पॉलिटिकल’ पंच!

हाल ही में हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर हिसार में अभिनंदन समारोह किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा भी पहुंचे। इस दौरान मंच से खड़े होकर बॉक्सर ने ‘पॉलिटिकल’ पंच भी मारा। इस दौरान स्वीटी ने कहा कि हरियाणा का खेल डाउन जा रहा है। जब सर मुख्यमंत्री बनेंगे, तभी यह ऊपर जाएगा। मैं आप लोगों से प्रार्थना करूंगी कि कुछ समय से बदलाव हुआ, इसमें हर आदमी दुखी है। अब तो १० साल हो गए। आपने परिणाम देख लिया होगा। अब वोट ढंग से और सोच-समझकर देना। अपने वोट का मिसयूज मत करना। ढंग से वोट डालना। इस मौके पर उपस्थित भारतीय कबड्‌डी टीम के कप्तान दीपक हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा में खुशहाली इनकी वजह से आई है। पूरे हरियाणा की उम्मीद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से है। यदि अब भी हम अपनी आंखें बंद रखेंगे तो फिर हरियाणा का कुछ नहीं हो सकता। हमने खेल ये सोचकर स्टार्ट किया था कि इंस्पेक्टर और डीएसपी लगेंगे।

अन्य समाचार