सामना संवाददाता / मुंबई
बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आरजेडी का साथ छोड़कर भाजपा के साथ सत्ता में गए जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार अब एक बार फिर पाला बदलने की तैयारी में हैं। ऐसा संकेत बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार में फिर से भाजपा के साथ खेला हो सकता है। खबर है कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। उनकी इस गुफ्तगु से निश्चित तौर पर मोदी का टेंशन बढ़ गया है। मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में तेजस्वी यादव के पहुंचते ही बिहार की राजनीति में अचानक ही हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मुलाकात थोड़ी ही देर की रही, लेकिन इस मीटिंग ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। चाचा यानी नीतीश कुमार और भतीजे यानी तेजस्वी यादव की इस मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर कयास लगने शुरू हो गए हैं।