मुख्यपृष्ठराजनीति‘राज'नीति : तबादलों से हटेगा बैन

‘राज’नीति : तबादलों से हटेगा बैन

रमेश सर्राफ धमोरा झुंझुनू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस के मौके पर पहली बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा सब अपने गृह जिले में आना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को आदेश दिया कि पॉलिसी बनाकर परिस्थितियों के अनुसार, तबादले करें। राजस्थान के लाखों तृतीय श्रेणी के शिक्षक पिछले कई बरसों से तबादलों पर लगी रोक हटने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनके तबादले नहीं हो रहे हैं। गहलोत ने कहा कि तृतीय श्रेणी के शिक्षकों का तबादला अपने आप में बड़ी समस्या है। गहलोत ने कहा कि तृतीय श्रेणी की भर्ती जिलावार होती है लेकिन सबको ट्रांसफर चाहिए। सब अपने गृह जिले में आना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणा के शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाकर तबादले किए जाएंगे। गंभीर बीमारी से पीड़ित और परिस्थितियों का ख्याल रखते हुए ही पॉलिसी के तहत तबादले किए जाएंगे। तृतीय श्रेणी के शिक्षक लगातार बैन हटाने की मांग कर रहे हैं।

केजरीवाल का चुनावी प्लान
आम आदमी पार्टी राजस्थान में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। जयपुर में `आप’ के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजस्थान वालों हमको एक मौका दे दो २४ घंटे बिजली आएगी। हर महीने ३०० यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, जिसमें ९० प्रतिशत परिवार कवर हो जाएंगे। राजस्थान में सारे पुराने बिजली के बकाया बिल माफ कर देंगे। केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को चुनावों से पूर्व छह गारंटी दी हैं। केजरीवाल ने पहली गारंटी दिल्ली-पंजाब के बाद राजस्थान में भी मुफ्त और २४ घंटे बिजली देने की बात कही है। दूसरी गारंटी बच्चों को प्रâी शिक्षा दिलाई जााएगी। प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे। तीसरी गारंटी राजस्थान के सभी परिवार को अच्छा इलाज देने की है। चौथी गारंटी राजस्थान की हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति महीने डलवाएंगे। पांचवी गारंटी कोई पुलिसकर्मी या सैनिक शहीद होता है तो उसे एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। छठी गारंटी राजस्थान में सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा।

चुनाव समिति में नो इंट्री
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कुल १६ सदस्यों को शामिल किया गया है। लेकिन राजस्थान से किसी भी नेता को इस समिति में स्थान नहीं दिया गया है। जबकि राजस्थान के साथ विधानसभा चुनाव होनेवाले राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना से एक-एक सदस्य को चुनाव समिति में शामिल किया गया है। राजस्थान से सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह व महेंद्रजीत मालवीय को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सदस्य बनाया गया है। वहीं राजस्थान के चार अन्य नेताओं को विशेष आमंत्रित व स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस कार्य समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी स्थान नहीं मिला था। कांंग्रेस आला कमान ने प्रदेश की राजनीति में साफ संदेश दिया है कि आनेवाला विधानसभा चुनाव किसी एक व्यक्ति के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा।
अर्जुन मेघवाल पाक साफ
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के आरोपों को खारिज करते हुए प्रदेश बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को पूरी तरह क्लीन चिट दे दी है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने तो कैलाश मेघवाल के बयान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलीभगत का खेल बताया है। भाजपा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर उनकी सर्विस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के दावा किए थे। कैलाश मेघवाल के आरोप लगाने पर भाजपा में हड़कंप मच गया था। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल की छवि स्वच्छ है। यदि चुनाव के समय कोई ऐसा बयान देता है तो निश्चित तौर पर उनकी मंशा कुछ और होगी। पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कैलाश मेघवाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक हैं)

अन्य समाचार