सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थानी पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बाद विपक्षी दलों ने संसद में केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए। इसके बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि विनेश फोगाट के साथ राजनीति हुई। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट का वजन बढ़ा है। इसी के साथ ही केंद्र सरकार का वजन भी घटा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतने जा रही थीं इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके साथ राजनीति की गई। जिस तरह से उन्हें बाहर किया गया, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि खेल में राजनीति की गई। वहां देश का दबाव कमजोर पड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पटोले ने कहा कि हमारे देश के नेतृत्व का वैश्विक मंच पर क्या प्रभाव है। यह जानकारी नहीं है, लेकिन विनेश फोगाट को हटाया जाना देश के लिए दुखद है। नाना पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ट्वीट करने की बजाय ढंग से बोलना चाहिए, ताकि विनेश फोगाट को खेलने का मौका मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की, जो नाकाफी है।