रमेश सर्राफ धमोरा
झुंझुनू
मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी चुनावी दंगल में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को तथा शिव से निर्दलीय विधायक जीते रविंद्र सिंह भाटी मैदान में उतरकर चुनावी दंगल को रोचक बना दिया है। कांग्रेस ने वैâलाश चौधरी को घेरने के लिए हनुमान बेनीवाल की पार्टी के नेता उम्मेदाराम को कांग्रेस में शामिल करवा कर प्रत्याशी बनाया है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। रविंद्र भाटी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे, मगर टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़कर शिव से विधायक चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की, तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उन्हें हेलिकॉप्टर में साथ ले जाकर मनाने की कोशिश की थी, मगर भाटी चुनाव मैदान में उतर गए। शिव से कई बार विधायक व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमीन खान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इससे भाजपा प्रत्याशी के वोट कटने की संभावना बढ़ गई है।
स्कूली ड्रेस में होगा बदलाव
राजस्थान सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर बड़े कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जल्द ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे एक समान ड्रेस में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि अभिभावकों को एक ही दुकान से खरीदने के लिए विवश किया जाता है। उसमें मनमाने दाम वसूले जाते हैं। सरकार अब विचार कर रही है कि सभी स्कूलों के यूनिफॉर्म में एकरुपता लाई जाए, ताकि अमीर-गरीब का भेद मिटे। अभिभावक किसी भी दुकान से गणवेश खरीद सके। दिलावर ने कहा कि बीएड पाठ्यक्रम को लेकर भी सरकार परिवर्तन का मन बना रही है। अभी बड़ी तादाद में छात्र बीएड करते हैं। पढ़ाई और खर्चा करने के बाद भी वे बेरोजगार रह जाते हैं। सरकार चाहती है कि सभी श्रेणी के रिक्त पदों की गणना कर एक परीक्षा आयोजित की जाए। बाद में मेरिट के आधार पर श्रेणीवार चयन कर बीएड करवाया जाए। बीएड पास करने के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए।
कांग्रेस प्रत्याशी को राहत
जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ उदयपुर एनआई ७ कोर्ट की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने बिना तामील के वापस मंगवा लिया। न्यायालय ने पूर्व में यह वारंट १६ अप्रैल को जारी किया था। यह वारंट सोशल मीडिया पर वायरल होने पर करण सिंह के अधिवक्ता दुर्गा सिंह शक्तावत ने न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कोर्ट को बताया कि २९ फरवरी को मामले में अंडर टेकिंग पेश की गई थी। कोर्ट ने आगामी पेशी की तारीख १३ मई दी है। कोर्ट की ऑर्डर शीट पर यह तारीख १३ अप्रैल की गई, जबकि इस तारीख द्वितीय शनिवार का अवकाश था और अगले दिन रविवार। इस कारण उन्हें १३ अप्रैल की जानकारी नहीं है। इस पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर जारीशुदा गिरफ्तारी वारंट को निरस्त कर दिया। प्रकरण में आगामी सुनवाई २० मई को नियत की है। गौरतलब है कि यह मामला उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल पर जमीन के विक्रय से संबंधित चेक से जुड़ा है। परिवादी सुरेश कुमार रलोती ने ५ करोड़ रुपए के चेक अनादरण करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
(लेखक राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार हैं।)