बदलने जा रही स्टेशनों के नाम
विधान परिषद में मंजूर हुआ प्रस्ताव
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना ने २०१७ से मुंबई में नौ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, रेल मंत्री और रेलवे विभाग के साथ फॉलोअप किया था, जिसे सफलता मिली और साल २०१८ में एलफिन्स्टन स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी कर दिया गया। हालांकि, शेष आठ स्टेशनों का नाम बदलने के लिए फॉलोअप चल रहा है। इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के इन प्रयासों का श्रेय लेने के लिए शिंदे सरकार ने फिर से कोशिश शुरू कर दी और कल विधान परिषद में मुंबई के सात स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव रख उसे मंजूर कर लिया गया। साथ ही इस प्रस्ताव को जल्द ही केंद्र सरकार के पास भेजकर नामों को बदलने की सिफारिश की जाएगी। इस तरह की जानकारी उपसभापति ने दी। ऐसे में मुंबई के सात स्टेशनों के नामकरण को लेकर सरकार ने राजनीति शुरू कर दी है। मुंबई में कुल सात रेलवे स्टेशनों को दिए गए ब्रिटिश काल के नाम बदले जाएंगे। इनमें दो मध्य रेलवे, दो पश्चिम रेलवे और तीन हार्बर लाइन पर हैं। इस संबंध में कल मुख्यमंत्री की ओर से मंत्री दादा भुसे ने विधान परिषद में १०६ के तहत प्रस्ताव पेश किया। सदन के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।